16 FEB 2024
Credit: Getty/BCCI/Social Media
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी गलती कर दी, जिसके चलते इंग्लैंड को फायदा हो गया.
दरअसल अश्विन बल्लेबाजी के दौरान डेंजर जोन में दौड़ रहे थे, जिसके चलते अंपायर जोएल विल्सन ने इंग्लैंड को पेनल्टी के पांच रन दे दिए.
मैदानी अंपायर ने पहले दिन के खेल के दौरान रवींद्र जडेजा को वॉर्निंग दी थी. चूंकि ये भारत की पहली पारी में दूसरी बार ऐसा हुआ, जिसके चलते इंग्लैंड को पांच रन मिले.
इस पेनल्टी का मतलब ये हुआ कि इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के पांच रन से खेलना शुरू करेगी.
एमसीसी के अनुचित खेल के अंतर्गत आने वाले नियम 41.14.1 के अनुसार, 'पिच को जानबूझकर या जिससे बचा जा सकता है वह क्षति पहुंचाना अनुचित है. यदि स्ट्राइकर गेंद को खेलते हुए सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करता है तो उसे इसके तुरंत बाद वहां से हटना होगा.'
नियम के अनुसार, 'यदि कोई अंपायर मानता है कि पिच पर उसकी उपस्थिति उचित कारण के बिना है तो बल्लेबाज को जिस क्षति से बचा जा सकता था उसे पहुंचाने वाला माना जाएगा.'
नियम के अनुसार एक टीम को 'पहली और अंतिम चेतावनी' मिलेगी जो पूरी पारी के दौरान लागू होगी. अगर पारी के दौरान टीम के किसी भी सदस्य द्वारा अपराध दोहराया जाता है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी.
मुकाबले में भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारियां खेली हैं.
रोहित ने 196 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
वहीं जडेजा ने 112 रनों की पारी खेली. जडेजा ने 225 गेंदों की पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए.