अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टी20I में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

3 FEB 2025

Credit: BCCI/AFP/AP/Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.

2 फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 150 रनों से जीत हासिल की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया.

देखें वीडियो

वानखेड़े टी20 में भारतीय टीम की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे.

बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.

अभिषेक शर्मा ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए तीन रन देकर दो विकेट चटकाए.

अभिषेक शर्मा ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने के अलावा विकेट भी चटकाए.

अभिषेक शर्मा भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

साथ ही अभिषेक भारत के लिए किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं.