100वां टेस्ट खेलने उतरा ख‍िलाड़ी रोने लगा, अश्व‍िन का रिएक्शन VIRAL 

7 MAR 2024 

Credit: Getty, BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच आज (7 मार्च) से धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. 

रोहित ब्रिगेड इस सीरीज में पहले ही 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है. हैदराबाद का टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने वाइजैग, राजकोट और रांची टेस्ट में जीत दर्ज की. 

वैसे धर्मशाला टेस्ट मैच भारतीय दिग्गज स्प‍िनर रव‍िचंद्रन अश्व‍िन का 100वां टेस्ट हैं. उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

वहीं इंग्लैंड टीम के दिग्गज ख‍िलाड़ी जॉनी बेयरस्टो का भी यह 100वां टेस्ट मैच है. 

बहरहाल, इस ऐत‍िहास‍िक टेस्ट के दौरान अश्व‍िन और बेयरस्टो दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों का पर‍िवार धर्मशाला में मौजूद रहा. 

अश्व‍िन की उपल्बध‍ि के दौरान उनकी पत्नी प्रीत‍ि नारायण और उनकी दो बेटियां भी मौजूद रहीं. इस दौरान अश्व‍िन का रिएक्शन भी देखने लायक था.  

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का भी 100वां टेस्ट रहा. इस दौरान जॉनी इमोशनल हो गए और रोने लगे, उनके कुछ फोटोज वायरल हुए हैं. 

उनके इस ऐत‍िहास‍िक टेस्ट के दौरान मां जैनेट और बहन बेकी भी मौजूद रहीं. 

हालांकि जॉनी के लिए यह सीरीज उतनी बेहतर नहीं रही है. वो धर्मशाला के टेस्ट से पहले 8 मैचों में 21.25 के एवरेज 170 रन बना चुके हैं. 

वहीं इस सीरीज में आर अश्व‍िन 500 विकेट लेने का कारनामा पूरा कर चुके हैं. अश्व‍िन ने इस सीरीज में अब तक कुल 17 विकेट लिए हैं. 

वैसे इस टेस्ट मैच में भारतीय ख‍िलाड़ी देवदत्त पड‍िक्कल का डेब्यू हुआ है, इस तरह इस सीरीज में 5 भारतीय ख‍िलाड़‍ियों का टेस्ट डेब्यू हुआ है. 

उनसे पहले इस सीरीज में रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप का डेब्यू हुआ था.