23 Jan 2025
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Instagram
मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्हें युवराज सिंह ने ट्रेनिंग दी है.
युवी के चेले कहे जाने वाले अभिषेक ने 34 गेंदों पर कुल 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान 8 छक्के और 5 चौके जड़े. अभिषेक और तिलक वर्मा के बीच 84 रनों की पार्टनरशिप हुई.
मैच में इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड ने करीब 150 की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी की. मगर उनकी बॉलिंग का अभिषेक ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
वुड ने पारी के छठवें ओवर की पहली बॉल 152.8 kph की रफ्तार से की, जिस पर अभिषेक ने फाइन लेग की ओर 68 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया.
ठीक अगली बॉल वुड ने 150.4 kph की रफ्तार से डाली. इस पर भी अभिषेक हमलावर दिखे और उन्होंने ऑफ साइड की ओर हवाई शॉट लगाया. यह छक्का थर्ड मैन के ऊपर से गया.
इस ओवर में अभिषेक ने एक चौका भी लगाया. इस तरह उन्होंने ओवर में कुल 18 रन निकाले और मार्क वुड की तेज रफ्तार गेंदों की हवा निकाल दी.
वीडियो...