कोहली से भिड़ गया ये अंग्रेज खिलाड़ी... बीच मैच में मारी टक्कर, VIDEO

12 Feb 2025

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और अपनी पुरानी लय को हासिल किया. कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. 

इसी मैच के बीच एक ऐसा भी पल देखने को मिला, जब इंग्लिश प्लेयर लियाम लिविंगस्टोन ने विराट कोहली को टक्कर मारी. हालांकि यह मजाक में हुआ.

दरअसल, एक समय स्पिनर आदिल रशीद की बॉल पर कोहली LBW होने से बाल-बाल बच गए थे. गेंद आउटसाइड द लेग स्टम्प लाइन थी. ऐसे में ये काफी करीबी मामला था.

लिविंगस्टोन इसी बीच कोहली को कंधे से के पास आए और इशारे में कहा कि तुम बच गए. इसके बाद इंग्लिश प्लेयर ने कोहली को टक्कर भी मारी और कहा कि पवेलियन चले जाओ.

इस बीच कोहली ने भी उन्हें हाथ दिखाया और फिर दोनों के बीच हंसी मजाक हुआ. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2025 में RCB के लिए खेलेंगे.

वीडियो...