इंग्लैंड की टीम में फेरबदल, अहमदाबाद ODI के लिए इस धुरंधर की एंट्री

9 FEB 2025

Credit: Getty Images/ILT20

जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आई हुई है, जहां वो मेजबानों के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है.

अब इंग्लैंड ने अहमदाबाद में 12 फरवरी को होने वाले तीसरे वनडे के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है.

इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन को स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया है.

बैंटन ऑलराउंडर जैकब बेथेल के कवर के तौर पर टीम से जुड़ेंगे. बेथेल को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. 

इंजरी के चलते बेथेल कटक वनडे में भाग नहीं ले सके. सोमवार को टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर बेथेल की चोट का आकलन किया जाएगा.

दाएं हाथ के बल्लेबाज बैंटन ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए वनडे मैच अगस्त 2020 में खेला था. हालांकि बैंटन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं.

बैंटन यूएई में आयोजित ILT20 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल रहे.

टॉम बैंटन ने इंग्लैंड के लिए 6 वनडे और 15 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर कुल 461 रन दर्ज हैं. बैंटन सोमवार को भारत पहुंच जाएंगे.

आखिरी वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, टॉम बैंटन.