इंग्लैंड के खिलाफ भी गरजेगा विराट-रोहित का बल्ला! दमदार है रिकॉर्ड

29 OCT 2023

Credit: Getty images

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से खेलने जा रही है. लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी, जो शानदार फॉर्म में हैं.

कोहली और रोहित से इस मैच में भी जबरदस्त बैटिंग की उम्मीद की जा रही है. देखा जाए तो कोहली-रोहित का इंग्लैंड के खिलाफ भी वनडे रिकॉर्ड शानदार है.

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 35 वनडे में 43.22 की औसत से 1340 रन बनाए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में तीन शतक और 9 अर्धशतक लगाए.

रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 वनडे में 45.50 के एवरेज से 637 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले. 

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने अबतक 5 मैचों में 118.00 की औसत से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले.

वहीं रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में 62.20 की औसत से 311 रन बनाए हैं. रोहित के नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज हैं.

कोहली यदि इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाते हैं तो वह सबसे ज्याद ओडीआई शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे.