क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.
इंग्लैंड की इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया.
जाफर ने X पर लिखा, 'खुश हो जाएं माइकल वॉन. 'मुझे लगता है कि इंग्लैंड अब भी टॉप- 7 में रहकर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई कर सकता है.'
बता दें कि वसीम जाफर और वॉन के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर बहस देखने को मिलती है. जाफर कई बार वॉन को ट्रोल कर चुके हैं.
वॉन टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर टिप्पणी करते रहते हैं, जिसका जवाब जाफर अपने ही अंदाज में देते हैं.
मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने छह में से पांच मुकाबले गंवाए हैं और उस पर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
अगले चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 ही टीमें खेलेंगी, जो वर्ल्ड कप 2023 में से ही क्वालिफाई करेंगी. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक मेजबान होने के नाते पाकिस्तानी टीम सीधे एंट्री करेगी. बाकी वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीमों को जगह मिलेगी.