अंग्रेजों के खिलाफ 'सर' जडेजा का महारिकॉर्ड... एंडरसन को पछाड़ा

06 Feb 2025

भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ वनडे मैचों में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 42 विकेट का रिकॉर्ड जडेजा के नाम हो गया है. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर में खेला गया. 

इस वनडे मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई. 

इस दौरान जडेजा ने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने जो रूट, जैकब बेथेल और आदिल राशिद को अपना शिकार बनाया.

इससे पहले यह रिकॉर्ड एंडरसन के नाम था, जिन्होंने 40 विकेट लिए थे. इसके बाद लिस्ट में क्रमशः एंड्र्यू फ्लिंटॉफ (37), हरभजन सिंह (36) का नाम आता है.