05 Feb 2025
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. मगर यहां अपने संन्यास के सवाल पर भड़ गए.
रोहित ने कहा- अभी वनडे सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) और चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है, उससे पहले मेरे फ्यूचर प्लान पर बात करने का क्या मतलब है.
37 साल के रोहित ने कहा- यह रिपोर्ट्स (संन्यास को लेकर) कई सालों से चलती आ रही हैं और मैं यहां इन रिपोर्ट्स पर सफाई देने के लिए नहीं आया हूं.
कप्तान ने कहा- मेरे लिए तीन मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) और चैम्पियंस ट्रॉफी काफी महत्वपूर्ण हैं. मेरा ध्यान इन मुकाबलों पर है और मैं देखूंगा कि इसके बाद क्या होता है.
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के 4 मैचों में 6.20 के औसत से सिर्फ 31 रन बनाए थे.