06 Feb 2025
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर में हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 38.4 ओवरों में ही 4 विकेट से जीत लिया.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
इस वनडे मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 33 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 220 रन बना लिए थे.
इसके बाद भारतीय टीम ने 5.4 ओवर में 31 रन बनाने के लिए 3 विकेट और गंवा दिए. कप्तान रोहित शर्मा बस इसी बात से बेहद नाराज नजर आए.
मैच जीतने के बाद रोहित ने कहा कि मैच में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन आखिर में जीत के करीब आकर ज्यादा विकेट गंवा दिए. यह नहीं होना चाहिए था.
मैच में 2 रन बनाने वाले रोहित ने कहा- एक टीम के रूप में बस हम सही चीजें करना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि हर कोई सही बॉक्स टिक करे.
कप्तान ने कहा- चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग सभी सही करें. हालांकि इस मैच में मुझे लगा कि हमने जो आखिर में विकेट गंवाए, वो नहीं होना चाहिए था.