10 Feb 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. यह मैच 4 विकेट से जीत जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बुरी तरह पस्त होने के बाद इंग्लिश गेंदबाज उनके शरीर को टारगेट करने लगे थे. तब मैंने एक अलग प्लान बनाया.
रोहित ने मैच के बाद कहा- यह बेहद अहम मैच था क्योंकि सीरीज दांव पर थी. मैंने इसे (पारी को) टुकड़ों में तोड़ दिया जैसे मैं बैटिंग करना चाहता था.
'यह फॉर्मेट टी20 से लम्बा और टेस्ट से बहुत छोटा है. आपको स्थिति का आकलन करके बल्लेबाजी करनी होती है. मैं अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहता था'
'मैं जितना हो उतनी गहराई तक बल्लेबाजी करना चाहता था. जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं तो पिच पर थोड़ी फिसलन होती है. ऐसे में यह जरूरी होता है कि बल्ले का पूरा फेस खोलें.'
रोहित ने कहा- इंग्लैंड के गेंदबाज बाद में मेरे शरीर पर गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे, इसलिए मैंने भी अपना एक प्लान तैयार कर लिया था.
कप्तान रोहित ने कहा- मैंने गैप का फायदा उठाया और जाहिर तौर पर मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा सहयोग मिला.