गिल ने कर दिया वो काम, जो कोहली-रोहित-धोनी भी नहीं कर सके, बने पहले भारतीय

12 Feb 2025

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

सीरीज का तीसरा वनडे मैच बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद में हुआ, जिसमें गिल ने 102 गेंदों पर 112 रन बनाए. यह गिल के करियर का 50वां वनडे (50वीं पारी) मैच भी रहा.

अपने इस 50वें वनडे में शतक लगाने के साथ ही गिल ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है, जो विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी समेत कोई भारतीय नहीं कर सका.

अपने 50वें वनडे में शतक लगाने वाले गिल पहले भारतीय बन गए हैं. साथ ही वो पारी (50) के लिहाज से सबसे तेज 7 वनडे शतक लगाने वाले भी खिलाड़ बन गए हैं.

सीरीज का पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया था, जिसमें गिल ने 87 रनों की पारी खेली थी. दूसरा वनडे कटक में हुआ, जहां गिल ने 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

गिल ने 50 पारियों में सबसे तेज 2500 वनडे रन बनाकर साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अमला ने 51वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया था.

तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 142 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.