कोहली का ब्रेक लेना शर्मनाक है... विराट पर भड़का ये इंग्लिश क्रिकेटर, कही ये बात

12 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

अभी यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. जबकि दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए एक सबसे बुरी खबर यही है कि स्टार प्लेयर विराट कोहली पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे.

कोहली ने निजी कारणों से ब्रेक लिया है. अब इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का बड़ा बयान आया है.

कोहली के ब्रेक पर ब्रॉड थोड़े भड़के से भी नजर आए. उन्होंने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी सीरीज के लिए शर्म की बात है.

मगर दूसरी ओर ब्रॉड ने कोहली के ब्रेक लेने का सपोर्ट भी किया. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि परिवार प्राथमिकता देनी जरूरी है.

167 टेस्ट में 604 विकेट लेने वाले ब्रॉड ने कहा- यह सीरीज के लिए शर्म की बात है कि वह नहीं खेल रहे हैं. वह एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं.

ब्रॉड ने कहा- हालांकि परिवार पहले आता है. भारत ने आखिरी टेस्ट जीता, उनकी अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका है.