'दुख तो होता है...', चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर छलका सूर्या का दर्द, कही ये बात

21 Jan 2025

भारतीय टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इससे ठीक एक दिन पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का दर्द छलका है. दरअसल, अगले महीने भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है.

सूर्या को वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता मैच से पहले सूर्या ने अपना दर्द बयां किया है.

सूर्या ने कहा- इस बात का दर्द होता है कि मैं वनडे क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पाया. इस वजह से मुझे चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली.

'अगर अच्छा किया होता तो मैं उसमें होता. नहीं चुने जाने पर दुख किस बात का. मैंने इसे स्वीकार कर लिया है. अगर आप स्क्वॉड को देखोगे तो यह बहुत अच्छी टीम है.'

बता दें कि सूर्या ने अब तक 37 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 25.76 के औसत से सिर्फ 773 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी लगाई हैं.

हालांकि टी20 इंटरनेशनल में सूर्या का धांसू रिकॉर्ड है. इसमें उन्होंने 78 टी20 मैच खेले, जिसमें 40.79 के धांसू औसत से 2570 रन बनाए. 4 शतक और 21 फिफ्टी भी जड़ीं.