19 Jan 2025
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी है. पहले दोनों टीमें के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में होगा. BCCI ने टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है.
सीरीज में अंग्रेजों को धूल चटाने के लिए कप्तान सूर्या ने स्पेशल तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया है.
सूर्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुछ रोलर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. यह रोलर पिच ठीक करने के काम लिया जाता है.
वीडियो में सूर्या अपने 360 डिग्री वाले अंदाज में शॉर्ट्स भी खेलते नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो सीरीज में गदर मचाने वाले हैं.
वीडियो...
हालांकि वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में सूर्या को नहीं रखा गया है. मगर टी20 में उनके पास कमान है.