गरबे की धुन पर थिरके अर्शदीप... भारतीय टीम का जोरदार स्वागत, VIDEO

26 Jan 2025

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें 2-0 से बढ़त भी बना ली है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे.

अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच यह तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसके लिए इंग्लैंड और भारतीय टीम राजकोट पहुंच गए हैं. यहां होटल में सभी खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ का गरबे के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

इसके कई वीडियो सामने आए, जिसमें देख सकते हैं कि खिलाड़ियों और स्टाफ का तिलक लगाकर, हार पहनाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया गया.

गरबे का वीडियो...

वीडियो में देख सकते हैं कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एंट्री करते समय गरबा कर रहे लोगों के साथ डांस करते दिखाई दिए. उनका यह अंदाज सभी को पसंद आया.