कोहली ने 'मिस्ट्री वुमेन' को लगाया गले... कड़ी सुरक्षा के बीच सामने आई ये महिला, VIDEO

11 Feb 2025

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को होगा. हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. 

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसी मैच के बाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

10 फरवरी को भारतीय टीम अहमदाबाद रवाना होने के लिए भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंची थी. इसी दौरान कोहली कड़ी सुरक्षा के बीच जाते हुए नजर आए.

दावा है कि इसी दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच अचानक एक मिस्ट्री वुमेन आती है, जिसे कोहली गले लगा लेते हैं. हालांकि वो महिला सुरक्षा घेरे के बाहर ही रहती है.

वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स जानने के उत्सुक हैं कि आखिर यह महिला है कौन? हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

वीडियो में देख सकते हैं कि गले लगाने के बाद कोहली उस महिला से कुछ बातें भी करते दिखाई देते हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल भी होती है.

वीडियो...

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कोहली चोट के कारण नहीं खेल सके थे. मगर दूसरे वनडे में वो खेले और सिर्फ 5 रन ही बना सके थे.