09 Jan 2025
भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 3 वनडे होंगे.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
इस सीरीज के लिए और इसके बाद होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. इसमें स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी एंट्री हो सकती है.
हालांकि चहल को विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर कर दिया है. साथ ही उनके चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज में सेलेक्शन भी काफी मुश्किल दिख रहा है.
मगर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में चहल का रिकॉर्ड धांसू है. वो इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी20 मैच खेले, जिसमें 16 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत 21.12 का रहा है.
34 साल के चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में 25 रन देकर 6 विकेट भी झटके हैं. यह उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है.
चहल के बाद दूसरा नाम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 15 टी20 मैचों में 14 विकेट झटके हैं.