20 OCT 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.
इस मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत अपने घर में 36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच हारा है.
मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रन बनाए थे. फिर न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए.
इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाए. यानी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट मिला.
देखा जाए तो न्यूजीलैंड की पहली पारी 300 रनों के अंदर सिमटती दिख रही थी, मगर आठवें नंबर पर उतरे टिम साउदी ने 'खेला' कर दिया.
टिम साउदी ने 73 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान साउदी ने 5 चौके और चार छक्के लगाए.
साउदी ने इस दौरान रचिन रवींद्र के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप की.
यदि ये साझेदारी नहीं हुई होती, तो न्यूजीलैंड को 356 रनों की लीड नहीं मिलती. साउदी के वो 65 रन भारतीय टीम को काफी चुभ रहे होंगे.