बेंगलुरु में नई बॉल ने कर दिया टीम इंड‍िया संग 'खेला', 62 रन में गिरे 7 विकेट, पलटी बाजी?

19 OCT 2024 

Credit: AP, PTI. BCCI 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में जारी है. 

आज (19 अक्टूबर) टेस्ट मैच का चौथा द‍िन है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए. 

वहीं भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 462 रन बनाए. 

दूसरी पारी में भारतीय टीम 80 ओवर से पहले तक संभली नजर आ रही थी. तब टीम इंड‍िया 400 रन बना चुकी थी. उसके केवल तब 3 विकेट गिरे थे. 

लेकिन इसके बाद 441 रन के स्कोर तक आते-आते भारतीय टीम के 7 विकेट आउट हो गए.  यानी नई गेंद लेने के बाद कुल 4 व‍िकेट. वहीं 458 के स्कोर पर अश्व‍िन भी आउट हो गए. 

दरअसल, जैसे ही कीवी गेंदबाजों को 80 वे ओवर के बाद नई बॉल ली, उसके बाद तो एक बार फिर ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड टीम की गेंदबाजी में नई ताकत लौट आई है. 

नई गेंद से विलियम ओरोर्के ने 3 विकेट (पंत, राहुल, जडेजा) को आउट किया. वहीं एक विकेट नई गेंद से टिम साउदी को मिला.  मैट हेनरी ने अश्व‍िन, बुमराह, स‍िराज को आउट क‍िया. 462 के स्कोर पर पूरी टीम इंड‍िया लुढ़क गई.  यानी केवल 62 रन में पूरी कहानी पलट गई. 

दूसरी पारी में भारत की ओर से सरफराज खान ने सबसे ज्यादा 150 रन तो ऋषभ पंत ने 99 रनों की पारी खेली.