18 OCT 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में जारी है.
मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 46 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर सिमटी.
फिर भारत ने तीसरे दिन (18 अक्टूबर) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बनाए.
मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक खास कीर्तिमान रचा. भारत एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में 100 छक्के लगाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई.
इससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी. एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारत के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है.
इंग्लैंड ने साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 89 छक्के लगाए थे. वहीं इस लिस्ट में तीसरा स्थान भी भारत का ही है.
एक कैलेंडर ईयर में एक टीम द्वारा सर्वाधिक छक्के (टेस्ट) 102*- भारत 2024 में 89 - इंग्लैंड 2022 में 87- भारत 2021 में 81- न्यूजीलैंड 2014 में 71- न्यूजीलैंड 2013 में
बेंगलुरु टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.