न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड...बल्लेबाजी में किया कमाल

18 OCT 2024

Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA  

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

इस मैच के तीसरे दिन (18 अक्टूबर) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंंद्र सहवाग को एक खास मामले में पछाड़ दिया.

टिम साउदी ने इस मैच में 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान साउदी ने 4 छक्के और 5 चौके लगाए.

इस पारी में चौथा छक्का लगाते ही टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में छक्के जड़ने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा.

टिम साउदी ने 103 टेस्ट मैचों की 148 पारियों में 93 छक्के लगाए हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 91 छक्के लगाए थे. यानी कि साउदी ने कम पारियों में ही उनसे ज्यादा छक्के लगा दिए.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के नाम है. स्टोक्स ने 106 मैचों में 131 छक्के जड़े है. वहीं 93 छक्के लगाने वाले टिम साउदी इस सूची में छठे नंबर पर हैं.

टिम साउदी ने इस मैच में रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 137 रन की पार्टनरशिप की. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर टीम इंडिया पर 356 रनों की बढ़त हासिल की.

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं. भारत अब भी 125 रनों से पीछे है.