24 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 72 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
टीम इंडिया को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. जायसवाल पारी के 18वें ओवर में बड़ी गलती कर बैठे.
एजाज पटेल की दूर जाती गेंद पर बाहर निकलकर छक्का लगाने के चक्कर में जायसवाल स्टंप आउट हो गए.
जायसवाल क्रीज पर सेट हो चुके थे और उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका था. ऐसे में वह इस तरह का शॉट खेलने से बच सकते थे.
इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने सिर्फ 46 रन बनाए थे.
वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर टीम इंडिया पर 356 रनों की बढ़त हासिल की है. जिसमें रचिन रवींद्र ने शानदार शतक जड़ा था.