16 Oct 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI, Social Media
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से होना था, लेकिन बारिश के कारण पहला दिन पूरी तरह धुल गया.
बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन टॉस तक नहीं हो पाया. पहला दिन धुलने के कारण अब दूसरे दिन टॉस होगा. साथ ही दूसरे दिन का खेल 15 मिनट पहले शुरू होगा.
दूसरे दिन के खेल के लिए पहले और दूसरे सेशन में 15 मिनट और जोड़ेंगे. बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन यदि सबकुछ सही रहा तो 98 ओवर का खेल होगा.
मौसम विभाग की मानें तो दूसरे दिन भी मौसम खेल के लिहाज से अच्छा नहीं है. दूसरे दिन भी बेंगलुरु में भारी बारिश की आशंका है.
दूसरे दिन 40 फीसदी का पूर्वानुमान है. यानी खेल के दूसरे दिन भी बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बेंगलुरु टेस्ट के पांचों दिन बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि मैच के आखिरी दो दिन कम बारिश की आशंका है. बारिश के चलते दोनों टीमें बीते दिन प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई थी.