0,0,0,0,0... बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज हुए धड़ाम, लगी डक की झड़ी

17 OCT 2024

Credit: PTI/Getty

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है

मुकाबले का पहला दिन (16 अक्टूबर) बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में दूसरे दिन मुकाबला शुरू हुआ.

मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

हालांकि उनका ये फैसला सटीक नहीं बैठा. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन ही बना सकी.

इस दौरान विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन जैसे धुरंधर खाता भी नहीं खोल सके.

यानी पांच बल्लेबाज डक पर आउट हुए. कोहली और राहुल को विलियम ओरोर्के ने आउट किया. 

वहीं सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और रविचंंद्रन अश्विन तेज गेंदबाज मैट हेनरी का शिकार बने.

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक शून्य (भारत) 6 vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014 (पहली पारी) 6 vs साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (दूसरी पारी) 5 vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1948 (तीसरी पारी) 5 vs इंग्लैंड, लीड्स, 1952 (तीसरी पारी) 5 vs न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999 (पहली पारी) 5 vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (पहली पारी)*