18 OCT 2024
Credit: BCCI/Getty/PTI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है.
मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 46 रन ही बना सकी.
मुकाबले के दूसरे दिन (17 अक्टूबर) बवाल भी देखने को मिला, जब मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे से भिड़ गए.
न्यूजीलैंड की पहली पारी के 15वें ओवर में ये वाकया हुआ. उस ओवर में सिराज की चौथी गेंद पर कॉन्वे ने सामने की ओर डिफेंसिव शॉट खेला.
गेंद को खुद सिराज ने कलेक्ट किया. इसके बाद सिराज ने कॉन्वे को घूरा और उन्हें कुछ शब्द कहे. कॉन्वे ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
फिर कॉन्वे ने अगली गेंद पर भी सामने की ओर डिफेंसिव शॉट खेला. तब भी सिराज ने कॉन्वे से कुछ कहा.
हालांकि इस नोक-झोंक का कॉन्वे पर कोई असर नहीं पड़ा. कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में शानदार 91 रन बनाए.