जडेजा का पीछा नहीं छोड़ रही ये कमजोरी... बनी टीम इंडिया के लिए मुसीबत

21 OCT 2024

Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA  

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. इसके साथ ही टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है.

इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल नहीं दिखा पाए.

बल्लेबाजी की बात करें तो बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में जडेजा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बनाए.

वहीं गेंदबाजी में जडेजा ने पहली पारी में 72 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए. दूसरी पारी में जडेजा ने एक नो-बॉल भी डाला था. 

यह पहला मौका नहीं है. जडेजा आए दिन टेस्ट क्रिकेट में नो-बॉल फेंकते हैं. जिसकी वजह से टीम को अतिरिक्त रन का नुकसान उठाना पड़ता है.

भारत के लिए खेले अब तक 75 टेस्ट मैचों की 142 पारियों में जडेजा ने 72 नो-बॉल डाली हैं. जडेजा के लिए नो-बॉल समस्या बन गई है जो उनका पीछा नहीं छोड़ रही.

जडेजा ने 75 टेस्ट मैचों की 142 पारियों में 306 विकेट लिए हैं. इनमें जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है.