19 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अपना पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेल रही है.
इस मैच से कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन रोहित शर्मा से IPL 2025 में RCB में शामिल होने की बात कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहे वीडियो में एक फैन रोहित से पूछता है, 'रोहित भाई IPL में कौन सी टीम'. जिसके बाद हिटमैन का रिपलाई दिल छूने वाला रहा.
फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित कहते है, 'किधर चाहिए बोल.' इसके बाद फैन कहता है, 'भाई RCB में आ जाओ यार.' वह फैन 'लव यू रोहित भाई' भी बोलता है.
फिलहाल रोहित शर्मा IPL मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. हिटमैन ने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 IPL ट्रॉफी जिताए.
लेकिन IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बनाया था.
मुंबई इंडियंस के इस फैसले के बाद रोहित शर्मा के फैन्स नाखुश थे. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा IPL 2025 से पहले मुंबई का साथ छोड़कर किसी दूसरे टीम में शामिल हो सकते हैं.