19 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में जारी है. मुकाबले में भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमटी. यानी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट मिला.
इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की. पंत ने दूसरी पारी में 105 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली. और मात्र 1 रन से शतक से चूक गए.
पंत ने अपनी 99 रन की ताबड़तोड़ पारी के दौरान 5 छक्के और 9 शानदार चौके जड़े. लेकिन पंत अपना शतक पूरा करने से पहले ही कीवी तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के का शिकार हो गए.
पंत के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल और ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का रिएक्शन सामने आया. जिसमें ये तीनों पंत के बोल्ड होने पर निराश दिखे.
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. पंत जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 433 रन था. इसके बाद पूरी भारतीय टीम 462 रनों पर सिमट गई.
इस मैच में टीम इंडिया अब पिछड़ती नजर आ रही है. मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 46 रन, जबकि दूसरी पारी में 462 रन बनाए हैं.
वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए थे. कीवी टीम को बेंगलुरु टेस्ट जीतने के लिए मैच के आखिरी दिन सिर्फ 107 रनों की जरूरत है.