सरफराज पर भड़के कप्तान रोहित, मैदान पर ध्यान ना देने पर दी 'गाली'

19 OCT 2024

Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA 

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेल रही है.

इस मैच का पहला दिन बारिश की वजह से पूरी तरह धूल गया था. जिसकी वजह से मैच के दूसरे दिन टॉस हुआ.

अब इस मैच से कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित पूरे गुस्से में दिखाई दे रहे हैं.

वायरल हो रहा यह वीडियो न्यूजीलैंड की पहली पारी का है. जब क्रीज पर डेवॉन कॉन्वे और टॉम लेथम बल्लेबाजी कर रहे थे. 

रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी सरफराज खान पर गुस्सा करते हैं, जो निर्धारित फील्ड पोजीशन पर नहीं होते हैं. गुस्से में रोहित के मुंह से 'गाली' भी निकलती है.

इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम इंडिया सिर्फ 46 रन बना पायी. 

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर भारतीय टीम पर 356 रनों की बढ़त कायम की थी. जिसमें कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने शतक जड़ा.

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 356 रनों से ज्यादा बना लिए. भारत की तरफ से सरफराज खान ने शानदार शतकीय पारी खेली है.