17 OCT 2024
Credit: Getty/BCCI/PTI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए.
जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी में शुरुआत शानदार रही. कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े.
हालांकि भारतीय टीम के पास लैथम को थोड़ा जल्दी आउट करने का मौका था, लेकिन केएल राहुल से गलती हो गई.
पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद सिराज की दूसरी गेंद लैथम के बल्ले से लगकर दूसरी स्लिप की तरफ गई.
वहां पर खड़े केएल राहुल हिले-डुले भी नहीं. राहुल यदि थोड़ी दाईं तरफ जाते तो आसानी से कैच ले सकते थे.
ऐसा लगा कि मानो राहुल गेंद से बचने की कोशिश कर रहे हों. राहुल ने कैच तो छोड़ा ही, वो गेंद बाउंड्री लाइन से बाहर भी चली गई.
कप्तान रोहित शर्मा भी केएल राहुल से खफा दिखे . जब राहुल ने लैथम को जीवनदान दिया, उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 48 रन था.
लैथम आखिरकार 13 रन बनाकर आउट हुए. लैथम को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.