19 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है.
इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा इस वीडियो में साइट स्क्रीन के पीछे से मैदान में फील्डिंग के लिए जाते दिख रहे हैं. यानी वो मैदान पर जाने का रास्ता भूल गए. रोहित के पीछे विकेटकीपर ऋषभ पंत आवाज लगाते भी दिखाई दे रहे हैं.
रोहित के इस रास्ता भूल जाने वाले वीडियो को देखकर फैन्स भी खूब मजे ले रहे हैं.
रोहित शर्मा आए दिन कुछ ना कुछ भूल जाते हैं. वह एक बार टॉस के समय सिक्का भी भूल गए थे.
रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 2 रन, जबकि दूसरी पारी में 52 रन बनाए. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर रोहित ने 72 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की थी.
भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 रन बना पाई थी. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर टीम इंडिया पर 356 रनों की बढ़त हासिल की थी.
टीम इंडिया ने चौथे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे. सरफराज खान ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है.