सरफराज ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में की उछल-कूद, पंत OUT होने से बचे

23 May 2024

Credit: Credit Name

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है.

इस मुकाबले के चौथे दिन (19 अक्टूबर) भारत की दूसरी पारी में सरफराज खान ने शानदार शतक जड़ा.

सरफराज ने इस दौरान ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप की.

इस पार्टनरशिप के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब ऋषभ पंत रनआउट हो जाते. लेकिन सरफराज खान की उछल-कूद ने पंत को रनआउट होने से बचा लिया.

यह पूरा वाकया 57वें ओवर में हुआ. मैट हेनरी के उस ओवर की पहली गेंद को सरफराज खान ने डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर कट किया. 

सरफाराज और पंत ने एक रन आसानी से ले लिया. पंत दूसरे रन के लिए भी क्रीज से काफी आगे निकल गए, जबकि वहां दो रन नहीं था.

ऐसे पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद सरफराज चिल्लाने लगे. पंत को रनआउट से बचाने के लिए सरफराज उछल-कूद भी करने लगे.

सरफराज की उछल-कूद से विपक्षी टीम के विकेटकीपर का ध्यान भंग हुआ और वो विकेट पर सटीक थ्रो नहीं कर सका.