पहले डक, फिर शतक... बेंगलुरु में सरफराज का जलवा, इस खास क्लब में एंट्री

19 OCT 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है.

इस मुकाबले के चौथे दिन (19 अक्टूबर) भारत की दूसरी पारी में सरफराज खान ने शतक जड़ा. सरफराज ने 110 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया.

सरफराज ने शतकीय आंकड़े तक पहुंचने के दौरान 13 चौके और तीन छक्के लगाए. सरफराज के टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा.

सरफराज पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन उन्होंने इसकी भरपाई दूसरी इनिंग्स में कर दी.

सरफराज खान ऐसे 18वें भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में शून्य और शतक लगाने का कारनामा किया. 

वहीं भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा 22वीं बार हुआ है. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग, विजय मांजरेकर, सचिन तेंदुलकर और चेतेश्वर पुजारा ने तो दो-दो बार ऐसा कारनामा किया था.

सरफराज खान से पहले पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने भी ऐसी उपलब्धि हासिल की थी.

वहीं सरफराज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय शिखर धवन थे. धवन ने साल 2014 में ऑकलैंड टेस्ट में (0 और 115 रन) ऐसा किया था.