बेंगलुरु में रिपीट होगा 122 साल पुराना इतिहास? AUS कर सका ऐसा, अब भारत के पास मौका

19 Oct 2024

Credit: BCCI/Getty/PTI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है.

मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई. टेस्ट इतिहास में भारत का यह तीसरा सबसे कम स्कोर रहा.

जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए. यानी न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 356 रनों की लीड मिली.

इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे दिन (18 अक्टूबर) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बनाए. यानी भारतीय टीम न्यूजीलैंड से अब भी 125 रन पीछे है.

अब भारतीय टीम को मैच बचाने के लिए अपना बेस्ट देना होगा. मैच में दो दिन अब भी बाकी हैं.

देखा जाए तो टेस्ट इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने 50 से कम रन पर आउट होने के बावजूद मैच बचाया.

ऐसा मई 1902 में बर्मिंघम के मैदान पर हुआ था. तब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 36 रनों पर सिमट गई थी.

इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच को ड्रॉ करवा लिया था. अब भारत के पास उस इतिहास को रिपीट करने का मौका है. हालांकि ऐसा करना आसान नहीं रहेगा.

बेंगलुरु टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.