बेंगलुरु में गरजा विराट का बल्ला, बने 9 हजारी... ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

18 OCT 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में जारी है.

इस मुकाबले के तीसरे दिन (18 अक्टूबर) विराट कोहली छाए रहे. कोहली ने भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया है.

कोहली ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. कोहली ने 53 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे कर लिए.

कोहली ऐसे चौथे भारतीय हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही ऐसा कर पाए थे.

कोहली ने अपने 116वें टेस्ट मैच में 9 हजार रन का आंकड़ा टच किया है. इस दौरान उन्होंने कुल 197 पारियां खेली हैं.

बेंगलुरु टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.