कोहली ने क्यों की तीसरे नंबर पर बैटिंग... कप्तान रोहित ने बताई वजह

18 OCT 2024

Credit: Getty/BCCI/PTI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई. यह टेस्ट क्रिकेट में भारत का तीसरा न्यूनतम स्कोर है.

भारत की पहली पारी में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए थे, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है.

कोहली 8 साल बाद नंबर-3 पर उतरे थे और खाता भी नहीं खोल पाए. कोहली विलियम ओरोर्के की गेंद पर ग्लेन फ‍िल‍िप्स को कैच थमा बैठे. 

अब कोहली की बैटिंग पोजीशन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. रोहित ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि विराट तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए राजी थे.

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'लंबे समय के बाद केएल राहुल को नंबर-6 पर जगह मिली है. हम उन्हें वहां बल्लेबाजी करवाना चाहते हैं. अनुभवी खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होती है. इस बार, विराट को मौका मिला. वह ऐसा करने के लिए तैयार थे.'

रोहित कहते हैं, 'हमने उनसे पूछा था कि क्या वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. सरफराज को हम वह पोजीशन देना चाहते थे जिस पर वह आमतौर पर बल्लेबाजी करते हैं. हम ऋषभ और केएल को बदलना नहीं चाहते थे. इसलिए, सरफराज नंबर 4 पर गए और विराट ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की.'

देखा जाए तो टेस्ट करियर में नंबर-3 पर कोहली का बल्ला नहीं चलता है. अब तक 7 पारियों में महज 41 उनका उच्च स्कोर रहा. ऐसे में यह बात स्पष्ट है कि नंबर 3 पोजीशन टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के लिए लकी नहीं है.