14 Oct 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इससे पहले बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
फैन्स यह जानने के लिए आतुर हैं कि आखिर इस सीरीज के मैच कब और कहां होने हैं? साथ ही यह सभी मैच किस समय शुरू होंगे? आइए जानते हैं इनके जवाब...
टेस्ट सीरीज कब से शुरू होगी? बता दें इसका पहला टेस्ट मुकाबला बुधवार यानी 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर और आखिरी यानी तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से होगा.
भारत vs न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का वेन्यू? पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी, दूसरा मैच पुणे का एमसीए स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
भारत में कितने बजे से शुरू होगा मैच? भारतीय समयानुसार टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में टॉस सुबह 9 बजे होगा. जबकि 9:30 से मैच शुरू होगा.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी? सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगा. जियो यूजर्स फ्री में मैचों का मजा ले सकेंगे.
लाइव टेलीकास्ट कहां होगा? यदि फैन्स इन सभी मैचों को टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं, तो वो स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर इसका आनंद ले सकते हैं.