24 OCT 2024
Credit: BCCI/PTI/Instagram
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में शुभमन गिल की वापसी हुई.
गिल इंजरी के चलते बेंगलुरु टेस्ट से बाहर रहे थे. मैच के पहले दिन (24 अक्टूबर) ऐसे मौके आए जब पुणे के क्रिकेट फैन्स सारा-सारा के नारे लगाते दिखे.
न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में जब गिल बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग कर रहे थे, तो फैन्स नारेबाजी कर रहे थे- हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो.
शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के बीच अफेयर की चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं.
जबकि इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई और अब तक अफवाह ही रही है. सारा सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं और लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं.
सारा ने मुंबई और लंदन से पढ़ाई पूरी की है. उनके बॉलीवुड में एंट्री की भी अफवाह उड़ती रहती है, मगर इसकी भी पुष्टि नहीं हुई.
इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी है. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली.
पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.