24 OCT 2024
Credit: PTI, AP, JIO, BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (24 अक्टूबर) से पुणे में शुरू हुआ.
इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाए.
रचिन रवींद्र को जिस तरह सुंदर ने आउट किया, वह गेंद देखने लायक थी.
मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने एक समय पूरा मैच पलट दिया. उन्होंने 7 रनों के अंदर 3 विकेट धराशायी कर दिए. पहले रचिन, फिर टॉम ब्लंडेल (3) और डेरिल मिचेल (18) सुंदर का शिकार बने.
मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जहां भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे , विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के
पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह