अश्व‍िन की फ‍िरकी के आगे नाचे कीवी कप्तान, ऐसे दिया झटका, VIDEO

24 OCT 2024

Credit: PTI, AP, JIO, BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. 

इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

न्यूजीलैंड की टीम से सधी शुरुआत की. कीवी टीम ने एक समय 32 रन बना लिए थे, इसी स्कोर पर भारत को पहली सफलता म‍िली.

मैच में अपना पहला ही ओवर करने आए रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने कीवी कप्तान टॉम लैथम (15) को गच्चा द‍िया और वह LBW आउट हो गए. 

देखें लैथम का व‍िकेट

वैसे अश्व‍िन के सामने टॉम लैथम का रिकॉर्ड बेहद खराब है, अश्व‍िन के सामने वह कई बार पहले भी आउट हो चुके हैं.

टॉम लैथम बनाम रव‍िचंद्रन अश्व‍िन टेस्ट में 11 पारी 360 गेंदें 128 रन 9 आउट औसत 14.22 

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोस‍िएशन स्टेड‍ियम में न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी है. 

मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जहां भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.