26 OCT 2024
Credit: BCCI/PTI./Getty
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी है.
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में विराट कोहली का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
कोहली ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए. कोहली दोनों ही इनिंग्स में मिचेल सेंटनर का शिकार बने.
भारत की दूसरी पारी में भी सस्ते में आउट होने के बाद किंग कोहली का दिल टूट गया.
विराट कोहली ने पवेलियन लौटने के दौरान आइस बॉक्स पर जोर से बल्ला दे मारा.
भारतीय टीम ने 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है. इससे पहले भारतीय टीम को दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.