24 OCT 2024
Credit: Getty/JIO/BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है.
इस मुकाबले का पहला दिन (24 अक्टूबर) भारतीय ऑफ-स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा.
सुंदर ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 59 रन देकर सात विकेट लिए. सुंदर ने पहली बार टेस्ट इनिंग्स में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
देखा जाए तो सुंदर ने जो सात विकेट लिए, उसमें से पांच में उन्होंने बल्लेबाज को बोल्ड आउट किया.
सुंदर ऐसे पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट पारी में पांच बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया.
सुंदर से पहले जसुभाई पटेल, बापू नाडकर्णी, अनिल कुंबले और रवींद्र जडेजा ही ऐसा कर पाए थे.
एक पारी में बोल्ड के जरिए सर्वाधिक विकेट (भारतीय गेंदबाज) 5 जसुभाई पटेल vs AUS कानपुर 1959 5 बापू नाडकर्णी vs AUS ब्रेबोर्न 1960 5 अनिल कुंबले vs SA जोहानिसबर्ग 1992 5 रवींद्र जडेजा vs AUS दिल्ली 2023 5 वॉशिंगटन सुंदर vs NZ पुणे 2024
पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.