3 NOV 2024
Credit: BCCI/Social Media
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम 121 रनों पर ढेर हो गई.
रनचेज के दौरान ऋषभ पंत ने जरूर 64 रन बनाए, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा पाए.
पंत वैसे विवादास्पद तरीके से आउट हुए. पंत को एजाज पटेल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया.
मैदानी अंपायर ने पंत को आउट नहीं दिया था, लेकिन कीवी टीम के डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर ने फैसला सुनाया.
अब पंत के विकेट पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने सवाल उठाए. एबी का मानना है कि यदि कोई संदेह था तो मैदानी अंपायर का फैसला ही कायम रहना चाहिए था. एबी ने हॉटस्पॉट तकनीक के प्रयोग पर बल दिया.
एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 'विवाद! एक बार फिर असमंजस की स्थिति. क्या पंत ने गेंद पर बैट लगाया या नहीं? समस्या यह है कि जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी, उसी समय बल्ला पैड पर लगा. स्निको शोर को पकड़ लेता है.'
एबी कहते हैं, 'लेकिन हम कितने आश्वस्त हैं कि उन्होंने गेंद पर बल्ला लगाया. मैं हमेशा इस बारे में चिंतित रहता हूं. यह एक बड़े टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण क्षण में हुआ. हॉटस्पॉट कहां है?'
एबी ने कहा, 'सच यह है कि संदेह तो रहा ही होगा. फिर आप मैदान पर लिए गए फैसले पर ही कायम रहेंगे? जब तक कि तीसरे अंपायर ने स्पष्ट रूप से कोई विचलन (deviation) न देखा हो? मुझे गलत मत समझिए. मैं तो तकनीक के अच्छे इस्तेमाल पर जोर दे रहा हूं.'