2 NOV 2024
Credit: BCCI/Getty/JIO Cinema
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग्स में 263 रन बनाए और 28 रनों की लीड हासिल की.
इसके बाद जब कीवी टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तो, उसे पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा.
आकाश दीप के उस ओवर की पांचवीं गेंद पर कीवी कप्तान टॉम लैथम क्लीन बोल्ड हो गए.
आकाश दीप की गेंद तेजी से अंदर की ओर आई और लैथम के डिफेंस को भेदते हुए स्टम्प पर जा लगी.
लैथम जब तक कुछ समझ पाते, उनके स्टम्प उड़ चुके थे. ठीक एक गेंद पहले भी लैथम आउट होने से बच गए थे. तब गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड पर टकराई थी.
मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.