न्यूजीलैंड की लंका लगाएंगे या नहीं हर्षित राणा? मुंबई टेस्ट से पहले आया बड़ा अपडेट

30 Oct 2024

Getty, AFP, AP, PTI, BCCI,

भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड 2-0 से आगे है. सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

इससे पहले खबर आई थी कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. KKR टीम के पेसर को तीसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

मगर अब मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि हर्षित मुंबई टेस्ट से बाहर ही रहने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने यह खुलासा किया है.

सूत्र ने कहा- दिल्ली का अगला रणजी ट्रॉफी मुकाबला 6 नवंबर से खेला जाना है. अब तक हर्षित को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया. वो बतौर नेट गेंदबाज साथ रहेंगे.

सूत्र ने कहा- BCCI सेलेक्टर्स की मीटिंग के बाद वॉशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें खेलने का मौका भी मिला. 

उन्होंने कहा- मगर हर्षित को लेकर कोई मीटिंग नहीं हुई. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ मुंबई टेस्ट में आकाश दीप या मोहम्मद सिराज में से कोई एक तेज गेंदबाज उतर सकता है.

बता दें कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद नवंबर में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट की सीरीज होगी. इस सीरीज के लिए हर्षित को चुना गया है.