2 NOV 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है.
इस मुकाबले के दूसरे दिन (2 नवंबर) रविचंद्रन अश्विन छाए. अश्विन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट निकाले.
अश्विन ने दूसरे दिन फील्डिंग में भी कमाल किया. अश्विन ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर डेरिल मिचेल का जबदस्त कैच लपका.
28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल ने हवाई शॉट लगाया. हालांकि टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद हवा में खड़ी हो गई.
ऐसे में मिड-ऑन पर खड़े अश्विन ने दौड़ लगाई और गेंद को कब्जे में कर लिया. अश्विन जमीन पर गिर भी गए, लेकिन गेंद को अपने कब्जे में रखा.
कैच लपकने के बाद अश्विन की खुशी का ठिकाना नहीं था. वहीं डेरिल मिचेल इस कैच को देखकर हैरान थे.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग्स में 263 रन बनाए और 28 रनों की लीड हासिल की.
फिर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए. न्यूजीलैंड की लीड महज 143 रनों की है.