3 NOV 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई.
दूसरी पारी में भी भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. जडेजा ने पहली इनिंग्स में भी पांच विकेट चटकाए थे.
बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा ने पहली बार किसी टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट हासिल किए.
जडेजा ऐसे दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए.
जडेजा से पहले भारत के लिए आर अश्विन ही ऐसा कर पाए थे. अश्विन ने दो बार ये उपलब्धि हासिल की हुई है.
मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.