OUT या नॉटआउट... ऋषभ के विकेट पर बवाल, अंपायर ने कर दी चूक!

3 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन वह 121 रन ही बना सकी. हालांकि रनचेज के दौरान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की.

पंत ने 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. पंत विवादास्पद तरीके से आउट हुए.

22वें ओवर में पंत को एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट करार दिया गया.

हालांकि मैदानी अंपायर ने पंत को आउट नहीं दिया था. ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने DRS लिया.

अल्ट्राएज में स्पाइक दिखा, लेकिन यह बल्ले से गेंद के टकराने के चलते दिखा था या बल्ले के पैड से टकराने से... ये स्पष्ट नहीं था.

हालांकि तीसरे अंपायर पॉल राइफल का मानना था कि गेंद सीधे बल्ले से टकराई है. ऐसे में उन्होंने आउट करार दिया.

पंत आउट होने से काफी निराश थे और उन्होंने मैदानी अंपायर से कुछ बातचीत की. पंत ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को बता रहे थे कि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी.

सुनील गावस्कर ने भी फैसले पर सवाल उठाए. गावस्कर ने कहा, 'अंपायर हॉटस्पॉट का उपयोग नहीं करते हैं, इस स्थिति में यह ज्यादा निर्णायक होगा.'